नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने और उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई, DGP ने दिए निर्देश

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Dec, 2024 11:40 AM

on new year action will be taken against those

UP News: उत्तर प्रदेश में नए साल के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नियमों का पालन कराने के लिए जिम्मेदारों को भी...

UP News: उत्तर प्रदेश में नए साल के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नियमों का पालन कराने के लिए जिम्मेदारों को भी निर्देशित कर दिया गया है। डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा है कि नववर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एक्शन होगा और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

'क्लब, मल्टीप्लेक्स, होटल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाएं'
डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए साल पर प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि ''नए साल के दृष्टिगत कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाएगा और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। 

'हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाए'
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि नए साल से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। यूपी-112 के कर्मियों को भी समुचित ब्रीफ करते हुए उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाएगा।

इंटरनेट मीडिया पर भी रखी जाएगी निगरानी 
डीजीपी ने अपने निर्देशों में कहा कि नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एक्शन होगा। युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखें। महिला सुरक्षा के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस तैनाती के निर्देश दिए है। इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!