ओम प्रकाश राजभर बोले- दारा भी मंत्री बनेंगे और मैं भी बनूंगा मंत्री...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Sep, 2023 05:23 PM

om prakash rajbhar said  dara will also become a

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में हार का सामना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के साथ खुद के भी मंत्री बनने का दावा कि...

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में हार का सामना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के साथ खुद के भी मंत्री बनने का दावा किया है। उन्होंने दारा की हार के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उप चुनाव न लड़ने और समाजवादी पार्टी (सपा) पर चुनाव में पैसे बांटने को जिम्मेदार ठहराया है।
PunjabKesari
मीरनगंज स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने दारा सिंह चौहान की हार के बाद मंत्री ना बन पाने के सवाल पर कहा ‘‘ वे क्यों नहीं बन पाएंगे, क्या विपक्ष के लोग एनडीए के मालिक हैं। क्या एनडीए में विपक्ष की मर्जी चलेगी। यहां हम लोगों की मर्जी चलेगी। गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा एनडीए के मालिक हैं, विपक्ष के लोग नहीं। धैर्य रखिए, मैं आपके माध्यम से उनसे (विपक्ष से) भी कह रहा हूं कि दिल थाम के बैठो कहीं कलेजा न फट जाए, हाटर् अटैक न आ जाए। वे बिल्कुल मंत्री बनेंगे।''       
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि घोसी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार का पहला कारण बहुजन समाज पार्टी का उपचुनाव के मैदान में न उतरना था,वहीं उपचुनाव में सपा के लोग जगह-जगह पैसे बांट रहे थे, हमने कई बार शिकायत की तो पच्चीसों लोग थाने में भी बैठाए गए और गाड़यिां भी पकड़ी गई। हार का तीसरा कारण प्रत्याशी दारा का रिएक्शन था जिसके कारण बड़ी संख्या में वोट तितर-बितर हुआ है। अगर एनडीए का प्रत्याशी कोई स्थानीय होता तो चुनाव का परिणाम कुछ और होता। राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की और चुनाव मैदान में गए तो उसमें से सात-आठ जीते हुए लोग चुनाव हार गए। हमारा मानना है कि एनडीए को घोषी उपचुनाव में प्रत्याशी बदलना चाहिए था। 

आखिरकार जनता मालिक है और जनादेश को हम स्वीकारेंगे। जो हमारे अंदर कमियां रह गई है उसे ठीक करेंगे । राजभर बिरादरी के कम वोट मिलने के सवाल पर उन्होंने एक एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि अनुसार घोषी उपचुनाव में भूमिहार बिरादरी के पोल हुए दस हजार वोटो में से 48 से 49 फीसदी वोट सपा प्रत्याशी को तो 48 से 49 वोट प्रतिशत एनडीए प्रत्याशी दारा चौहान को भी प्राप्त हुए हैं। राजपूत बिरादरी के पोल हुए वोटो से लगभग 94 से 95 प्रतिशत वोट सपा के प्रत्याशी को मिला और 2 से 3 फीसद वोट एनडीए के प्रत्याशी को मिला था वहीं ब्राम्हण और अन्य का पांच हजार वोट पोल हुआ था जिसमें से 79 से 80 प्रतिशत वोट सपा के प्रत्याशी को तो 18 से 19 फीसदी वोट दारा चौहान को मिला, यादव के पोल हुए 52000 वोटों में से 69 से 97 प्रतिशत सपा को तो एक से दो फीसद वोट दारा चौहान को मिला । उन्होंने दावा किया कि राजभर बिरादरी के 68 हजार वोटों में से 34 हजार वोट पोल हुए थे जिसमें 83 से 90 फीसद वोट एनडीए के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और 7 से 10 प्रतिशत वोट प्रत्याशी को प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि घोषी उपचुनाव में हमारी पाटर्ी सुभासपा पर रोज छोटे-बड़े 100 चौपाल लगती रही जिसका प्रदर्शन नामांकन में भी देखने को मिला जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए । वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पच्चीसों हजार की भीड़ पहुंची थी और उसे भीड़ में बड़ी संख्या में लोग घरों से निकालकर वहां गए थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!