Edited By Ramkesh,Updated: 06 Aug, 2025 02:35 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में एक निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक को डिलीवरी कर्मी को...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र में एक निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक को डिलीवरी कर्मी को थप्पड़ों से पीटते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में मारपीट करने वाला व्यक्ति कथित तौर पर जेल विभाग का अधिकारी बताया जा रहा है, हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बंडल पहली मंजिल तक पहुंचाने का पीड़ित ने मांगा था अतिरिक्त चार्ज
पीड़ित डिलीवरी कर्मी आदित्य यादव, जो सरोजनी नगर के सैनिक नगर का निवासी है, ने बताया कि 2 जुलाई को वह तेलीबाग के 12 नवंबर गली स्थित कल्पना शाही के घर एक बंडल की डिलीवरी देने पहुंचा था। उसने बंडल नीचे जीने के पास रख दिया। वहां मौजूद महिला ने बंडल पहली मंजिल तक पहुंचाने को कहा। आदित्य ने बताया कि उसने इनकार करते हुए 200 रुपये अतिरिक्त चार्ज की बात कही।
हाथ जोड़कर माफी मांगने पर अफसर ने लौटाया मोबाइल
इसके बाद महिला ने फोन कर किसी व्यक्ति को बुलाया, जो कुछ देर में स्कॉर्पियो गाड़ी से पहुंचा। आते ही उसने आदित्य का कॉलर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और थप्पड़ों की बौछार कर दी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और धमकाते हुए उसे वहां से भगा दिया। बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगने पर मोबाइल लौटाया गया।
वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसके बाद आला अधिकारियों ने पीजीआई थाना प्रभारी को मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। वीडियो की जांच की जा रही है।