अब DXN कोड से पहचाना जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिसंबर 2024 से भरी जाएगी उड़ान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Sep, 2023 02:28 PM

now noida international airport will be identified by dxn code

उत्तर प्रदेश प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाने का जो सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा था, वो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सीएम की महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने बुधवार को अपने...

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाने का जो सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देखा था, वो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में सीएम की महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने बुधवार को अपने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) कोड का अनावरण किया। डीएक्सएन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधिकारिक आईएटीए लोकेशन आइडेंटिफायर या तीन-अक्षर का कोड होगा। कोड असाइन होने से, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने ग्राहकों के और करीब आ गया है जो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एयरपोर्ट की पहचान करने में सक्षम होंगे। एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद सक्रिय होने वाला कोड यात्रियों और एविएशन प्रोफेशनल्स को किसी भी भ्रम और गलतियों से बचने के लिए तेजी से और सटीक रूप से डेस्टिनेशंस की पहचान करने और संवाद करने में मदद करेगा।
PunjabKesari
कोई और यूज नहीं कर सकता यह कोड
उल्लेखनीय है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्विस टेक्नोलॉजी और एफिसिएंसी के साथ भारतीय कल्चर और हॉस्पिटैलिटी के संगम के रूप में आधुनिक व यूजर फ्रेंडली डिजाइन के जरिए न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ संचालन के लिए तैयार हो रहा है। इसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े शहरी समूहों में से एक भारत का नेशनल कैपिटल रीजन एक दूसरे हवाई अड्डे का हकदार है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लंबे समय से चले आ रहे सपने को वास्तविकता बना देगा और हम अपने तीन-अक्षर आईएटीए कोड को पाने के लिए उत्साहित हैं, जो एयरपोर्ट के परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम रीजन के नए इकॉनमिक और कल्चर हब में पैसेंजर्स, कस्टमर्स और पार्टनर्स का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।"
PunjabKesari
टिकट बुकिंग में DXN से पहचाना जाएगा एयरपोर्ट: CEO
सीईओ किरण जैन ने बताया कि अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कोड डीएक्सएन है। एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में इसी कोड से जाना जाएगा। यह एक यूनीक कोड है, जिसका ये मतलब है कि जब भी आप कोई टिकट बुक करेंगे तो हमें डीएक्सएन से पहचाना जाएगा। ये कोड सिर्फ हम ही यूज कर सकते हैं। ये कभी भी चेंज नहीं होगा। एक तरीके से यह हमारा पिन कोड होगा।

दिसंबर 2024 से भरी जाएगी उड़ान
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट्स की ईपीसी कंस्ट्रक्शन को सौंपी गई है। पिछले एक साल से भी अधिक समय से काम चल रहा है। अभी पैसेंजर टर्मिनल की छत बनाने का काम चल रहा है। एटीसी टॉवर बनकर तैयार हो चुका है। रनवे का काम हो रहा है। इसके लिए 7000 वर्कर्स काम कर रहे हैं। साल 2024 के दिसंबर महीने तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परिचालन शुरू हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!