Edited By Imran,Updated: 18 Oct, 2024 07:37 PM
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आयोग ने राज्य में रिक्त 10 विधानसभा सीटों में नौ पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को तारीख की घोषणा की थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई क्योंकि पहले सीट जीतने वाले उम्मीदवार के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक याचिका लंबित है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझवां और खैर शामिल हैं।
आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गयी और अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।