25 हजार का इनामिया लियाकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल, हत्या...लूट और डकैती जैसे मामलों में है मुख्य आरोपी

Edited By Imran,Updated: 21 Dec, 2024 01:02 PM

liaquat ali carrying a reward of rs 25 000 was injured in a police encounter

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान लियाकत के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। जिसके बाद उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती...

Lucknow Encounter: यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान लियाकत के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। जिसके बाद उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, लियाकत का इलाज जारी है।

घटना का पूरा विवरण
पुलिस के अनुसार लियाकत अली, जो लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की वांछित सूची में शामिल था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। शुक्रवार रात को सूचना के आधार पर पुलिस ने लियाकत अली को घेर लिया। जब उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस को मजबूरन उसके पैर में गोली मारनी पड़ी। बता दें कि मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई है।

लोकबंधु अस्पताल में भर्ती है लियाकत 
पुलिस की गोली लगने के बाद घायल लियाकत को आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पुलिस ने बताया कि लियाकत अली पर लूट, हत्या और कई अन्य संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। बता दें कि लियाकत के इलाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लोकबंधु अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक बड़ा अपराधी है लियाकत अली 
पुलिस मुठभेड़ में घायल लियाकत अली को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक खतरनाक अपराधी के रूप में घोषित किया है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों की फेहरिस्त काफी लंबी है। पुलिस के अनुसार लियाकत लूट और डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहा था। वहीं हत्या के कई मामलों में भी लियाकत मुख्य आरोपी है। पुलिस इसकी तलाश में काफी लंबे समय से है। पिछले दो साल से ये पुलिस से बच रहा था। आखिरकार यूपी पुलिस ने अपनी सूझबूझसे से आरोपी लियातक को गिरफ्तार कर लिया। 

मुठभेड़ पर प्रशासन का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!