Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Dec, 2024 07:47 PM
त्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि यूपी अभी भी पूरी तरीके से सेफ नहीं हुआ है। 100% सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोशिश जारी है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि यूपी अभी भी पूरी तरीके से सेफ नहीं हुआ है। 100% सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोशिश जारी है। अभी कानून-व्यवस्था में सुधार की काफी गुंजाइश है।
प्रदेश में आ रहा बदलाव - आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पत्रकारों द्वारा लॉ एंड आर्डर पर पूछे गए सवालों पर यह जवाब दिया है। पत्रकारों से संवाद के दौरान महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में हो रहे बदलाव को लेकर कहा कि कुछ साल पहले तक शाम 5 बजे के बाद लड़कियां बाहर नहीं निकलती थीं लेकिन अब बदलाव आ रहा है।
मंदिर-मस्जिद विवाद पर महामहिम ने साधी चुप्पी
वहीं, महामहिम ने प्रदेश में चल रहे योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर कहा कि बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सरकार उस फैसले के मुताबिक ही काम कर रही है। जबकि, प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर आनंदीबेन पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
'अधिकारियों से मिलने आने वालों को उपहार नहीं लाना चाहिए'
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मिलने आने वाले लोगों को उनके लिए उपहार लाने के लिए मना किया था। उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा, ''अधिकारियों से मिलने आने वाले लोगों को फूल और गुलदस्ते लाने की बजाय फल, पोषण पोटली, तिल और बाजरे के लड्डू लाने चाहिए, जिन्हें टीबी (क्षय रोग) रोगियों में वितरित किया जाना चाहिए।''