पाकिस्तान कनेक्शन मामलाः 8 घंटे की पूछताछ के बाद NIA ने तौहीद को छोड़ा, जवाब से संतुष्ट नहीं अधिकारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Jul, 2023 05:23 PM

nia released tauheed after 8 hours of questioning

पाकिस्तान कनेक्शन की छानबीन के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार को आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी युवक तौहीद से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एनआईए की टीम लगातार तौहीद के सामने एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगाती रही।

लखनऊ/बरेली: पाकिस्तान कनेक्शन की छानबीन के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार को आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी युवक तौहीद से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एनआईए की टीम लगातार तौहीद के सामने एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगाती रही। हालांकि शाम पांच बजे उसे छोड़ दिया। वह अपनी मां के साथ बरेली रवाना हो गया। जांच अधिकारियों ने उसके सऊदी अरब और पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर तमाम सवाल किए। हालांकि पूछताछ में तौहीद खुद को बेदाग साबित करने की कोशिश करता रहा।

PunjabKesari

रात में बात कर मोबाइल से सारी डिटेल डिलीट कर देता था तौहीद
एनआईए ने रविवार को बरेली के आंवला क्षेत्र निवासी पेंटर का काम करने वाले तौहीद के घर पर छापा मारा था। उसके आवास पर भी पूछताछ की गई थी। जांच टीम को पता चला था कि तौहीद अपने मोबाइल फोन से रात के समय बात करता था और इस दौरान की सारी डिटेल डिलीट कर देता था। एनआईए फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से हटाए गए डाटा को वापस लाने की कोशिश कर रही है। तौहीद के आवास पर छापा मारने के दौरान उसे पांच जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ आने को कहा गया था।

PunjabKesari

तौहीद के जवाबों से संतुष्ट नहीं जांच अफसर
बुधवार को तौहीद अपनी मां रिजवाना बेगम के साथ लखनऊ में एनआईए अफसरों के समक्ष उपस्थित हुआ। एनआईए के सूत्र बताते हैं कि जांच अफसर तौहीद के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं। कई बार उसने विरोधाभासी बयान भी दिए हैं। यह पहले ही जानकारी में आ चुका है कि तौहीद कुछ अरसा पहले सऊदी अरब गया था और वहां वह किसके संपर्क में था इसका उसने किसी से खुलासा नहीं किया। इसके बाद उसके पाकिस्तान के कराची निवासी फैजान से लगातार संपर्क में होने की पुष्टि हो चुकी है। फैजान पाक की एक कट्टरपंथी संस्था से जुड़ा है। फिलहाल एनआईए तौहीद के कुछ बयानों को तस्दीक करने में लगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!