Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Jul, 2023 05:23 PM

पाकिस्तान कनेक्शन की छानबीन के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार को आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी युवक तौहीद से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एनआईए की टीम लगातार तौहीद के सामने एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगाती रही।
लखनऊ/बरेली: पाकिस्तान कनेक्शन की छानबीन के तहत एनआईए की टीम ने बुधवार को आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी युवक तौहीद से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एनआईए की टीम लगातार तौहीद के सामने एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगाती रही। हालांकि शाम पांच बजे उसे छोड़ दिया। वह अपनी मां के साथ बरेली रवाना हो गया। जांच अधिकारियों ने उसके सऊदी अरब और पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर तमाम सवाल किए। हालांकि पूछताछ में तौहीद खुद को बेदाग साबित करने की कोशिश करता रहा।

रात में बात कर मोबाइल से सारी डिटेल डिलीट कर देता था तौहीद
एनआईए ने रविवार को बरेली के आंवला क्षेत्र निवासी पेंटर का काम करने वाले तौहीद के घर पर छापा मारा था। उसके आवास पर भी पूछताछ की गई थी। जांच टीम को पता चला था कि तौहीद अपने मोबाइल फोन से रात के समय बात करता था और इस दौरान की सारी डिटेल डिलीट कर देता था। एनआईए फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से हटाए गए डाटा को वापस लाने की कोशिश कर रही है। तौहीद के आवास पर छापा मारने के दौरान उसे पांच जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ आने को कहा गया था।
तौहीद के जवाबों से संतुष्ट नहीं जांच अफसर
बुधवार को तौहीद अपनी मां रिजवाना बेगम के साथ लखनऊ में एनआईए अफसरों के समक्ष उपस्थित हुआ। एनआईए के सूत्र बताते हैं कि जांच अफसर तौहीद के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं। कई बार उसने विरोधाभासी बयान भी दिए हैं। यह पहले ही जानकारी में आ चुका है कि तौहीद कुछ अरसा पहले सऊदी अरब गया था और वहां वह किसके संपर्क में था इसका उसने किसी से खुलासा नहीं किया। इसके बाद उसके पाकिस्तान के कराची निवासी फैजान से लगातार संपर्क में होने की पुष्टि हो चुकी है। फैजान पाक की एक कट्टरपंथी संस्था से जुड़ा है। फिलहाल एनआईए तौहीद के कुछ बयानों को तस्दीक करने में लगी है।