Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jan, 2023 07:43 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों के आंदोलन के बीच राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।
लखनऊ: भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों के आंदोलन के बीच राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण की लखनऊ इकाई के अधिशासी निदेशक संजय सारस्वत ने बृहस्पतिवार को बताया ''आगामी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये लखनऊ में बुधवार को शुरू होने वाले महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है। खेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ''लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी को शुरू होना था। इसमें 41 पहलवान, 13 कोच और सहयोगी स्टाफ को शामिल होना था। इसे अब रद्द कर दिया गया है।
बयान के मुताबिक केन्द्र के अधिशासी निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वह शिविर के लिये पहले ही लखनऊ पहुंच चुके खिलाड़ियों को उनके लौटने तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि खेल मंत्रालय के आदेश के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिविर के लिये पहुंच चुके खिलाड़ियों को इस बारे में बताया। शिविर के आयोजन की अगली तिथि खेल मंत्रालय के निर्देश के आधार पर तय की जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर मनमानी और शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत बड़ी संख्या में कुश्ती खिलाड़ियों ने बुधवार से नई दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर रखा है।
ये भी पढ़ें:- बृजभूषण सिंह मामले पर जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया, बोले- युवा इस बार मामला रफा दफा नहीं होने देंगे!
लखनऊ: यूपी के गोंडा से कैसरगंज बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सांसद पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं कि उनकी साख दांव पर लग चुकी है। बुधवार को कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकीं स्टार महिला पहलवार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कोच समेत खुद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण (Women Wrestlers molestation) का आरोप लगा दिया। जिसके बाद इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है।