Edited By Ramkesh,Updated: 20 Mar, 2025 07:58 PM

गाजियाबाद तिलोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया था जिसमें आज एक कलश यात्रा निकाली गई। आरोप है कि बिना परमीशन के नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना था।
गाजियाबाद (संजय मित्तल): गाजियाबाद तिलोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया था जिसमें आज एक कलश यात्रा निकाली गई। आरोप है कि बिना परमीशन के नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना था।
पुलिस ने बताया कि गैरप्रपरागत तरीके से कार्य को रोकने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर महिलाओं के आगे चल रहे थे तभी वहां पर पुलिस बल पहुंचा और कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया इस दौरान लोनी विधायक पुलिस प्रशासन ने धक्का मुक्की की। इसमें विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए, जिससे नाराज होकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर धरने पर बैठ गए।
विधायक ने कहा कि कलश यात्रा के दौरान पुलिस से उनकी धक्का मुक्ति हुई। पुलिस पर आरोप लगाए की कलश यात्रा के दौरान लोनी लोनी बॉर्डर और एसीपी वह कई पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। उन्होंने दिखाया की कलश यात्रा के के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी भी ऐसे आयोजनों के लिए परमिशन नहीं लेनी पड़ती थी। उल्टा पुलिस कलश यात्रा और आयोजनों में साथ रहती थी। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कलश यात्रा की और इसकी परमिशन उनके पास है। उसके बाजूद भी कार्यक्रम को रोक रही है।
एसीपी ने घटना को लेकर बयान जारी कर बताया हितेश गुर्जर पुत्र नन्द किशोर गुर्जर द्वारा आज 20 मार्च को गैर परम्परागत जुलुस निकाले जाने का कार्यक्रम है । इस सूचना पर थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर द्वारा रात्रि में ही हितेश गुर्जर के मोबाइल पर दो बार एवं उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार फोन मिलाकर वार्ता करने का प्रयास किया गया । परन्तु फोन रिसिव न होने के कारण वार्ता नही हो पाई। आज प्रातः सुबह 07 बजकर 52 बजे थाना प्रभारी द्वारा हितेश गुर्जर को एवं 7 बजकर 56 मिनट एवं 08 बजकर 20 मिनट पर उनके पिता नन्द किशोर गुर्जर जी से वार्ता करके तथा मेरे द्वारा भी प्रातः 08 बजे श्री नन्द किशोर गुर्जर जी से वार्ता करके उक्त गैर परम्परागत जुलुस जिसके सम्बन्ध में न तो अनुमति प्राप्त की गई है और न तो अनुमति प्राप्त करने का आवेदन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि जुलुस को निकालने से मना किया गया । परन्तु इसके वावजूद उन लोगों द्वारा पुलिस के साथ धक्कामुक्की करके आज उक्त जुलुस निकाला गया । उक्त सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिककार्रवाई की जा रही है ।