Muzaffarnagar News: पूर्व DM के खिलाफ 24 साल पुराने मामले में अदालत ने शुरू की कार्यवाही

Edited By Harman Kaur,Updated: 31 May, 2023 06:10 PM

muzaffarnagar court starts proceedings against former dm in 24 year old case

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पूर्व जिलाधिकारी विनोद शंकर चौबे के खिलाफ 24 साल पुराने मामले में यहां की एक अदालत ने कार्यवाही शुरू कर दी है...

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पूर्व जिलाधिकारी विनोद शंकर चौबे के खिलाफ 24 साल पुराने मामले में यहां की एक अदालत ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को एक विवादास्पद पत्र लिखा था। तत्कालीन जिलाधिकारी ने पत्र में यह अनुरोध किया था कि 2 समुदायों से जुड़े अधिकारियों की निष्ठा की जांच किए बगैर उनका पदस्थापन नहीं किया जाए।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय का एक स्थगन आदेश हटाए जाने के बाद मानहानि के इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत की अदालत में पूर्व जिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 जून तय की है। अदालत ने पिछले सप्ताह चौबे (82) को हिरासत में भेज दिया था, हालांकि आरोपी को बाद में अदालत से जमानत मिल गई। अधिवक्ता ज्ञान कुमार ने 19 मार्च, 1999 को मानहानि का मामला दायर किया था।

ज्ञान कुमार ने बताया कि बार-बार समन जारी किए जाने के बावजूद आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ, जिस पर चौबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके बाद, चौबे अदालत में पेश हुए और पिछले सप्ताह उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। कुमार ने 1997 से 1999 तक मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रहे चौबे, और पत्र ‘टाइप' करने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत मामला दायर किया था। सेवानिवृत्त होने के बाद चौबे ने अदालती कार्यवाही पर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश हासिल कर लिया था। शिकायतर्ता ने आरोप लगाया था कि मीडिया को लीक किए गए पत्र के जरिए उनके समुदाय को अपमानित किया गया। कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में तत्कालीन जिलाधिकारी ने यह अनुरोध किया था कि जाट और मुस्लिम अधिकारियों की निष्ठा की जांच किए बगैर उन्हें जिले में पदस्थ नहीं किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!