Edited By Ramkesh,Updated: 08 Mar, 2025 02:54 PM

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रेम- प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के पैरो तले से जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि यहां पर युवती की हत्या उसकी मां ने की है। उसके बाद उसे चुपचाप दफनाने की भी कोशिश में थे, लेकिन घटना...
बागपत( विवेक कौशिक) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में प्रेम- प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के पैरो तले से जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि यहां पर युवती की हत्या उसकी मां ने की है। उसके बाद उसे चुपचाप दफनाने की भी कोशिश में थे, लेकिन घटना की जानकारी मुखबिर से पुलिस को हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बेटी की दुश्मन बनी मां
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बागपत जिले में कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल गांव की है। जहां पर है।जहां पर बेटी की मोहब्बत से नाराज माँ ने ही उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती गांव के युवक ही युवक से प्रेम करती थी लेकिन यह बात मां को पसंद नहीं जिससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी।
अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस
दरअसल, घटना के बाद परिवार ने शव को चुपचाप दफनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस को भनक लगते ही अंतिम संस्कार से पहले ही जनाजे में पहुंच गई। पुलिस को देख परिवार के होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से माँ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिससे हत्या की सही वजह सामने आ सके।