मायावती की अहम बैठक खत्म, कहा- भाजपा-कांग्रेस से दूर रहे दलित

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2025 02:07 PM

mayawati s important meeting ends

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज यानी बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की अहम बैठक में पार्टी संगठन की...

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज यानी बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की अहम बैठक में पार्टी संगठन की समीक्षा की गई तथा पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में पिछले 2 मार्च को दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही आगे के लिए कमियों को दूर करके लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु भी निर्देश दिए। वहीं, मायावती ने कहा बसपा का मूल जनाधार दलित, पिछड़े और आदिवासी हैं, जिन्हें भाजपा और कांग्रेस बरगलाने में लगी है।

बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता
बैठक में मायावती ने बीएसपी के बैनर तले बहुजनों द्वारा अपने मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 14 अप्रैल को व 15 मार्च को मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पूरी मिशनरी भावना से परिवार के साथ मनाने की अच्छी परम्परा के लिए मायावती ने सभी लोगों की भूरि-भूरि प्रशंसा तथा तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही, यूपी के समग्र व यहाँ सर्वसमाज के सर्वांगीण विकास के पिछड़ते हुए हालात व कानून व्यवस्था के मामले में भी बिगड़ती हुई स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

 


मायावती ने दिए ये निर्देश
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ''वैसे भी 'डबल इंजन' की यूपी सरकार सर्वसमाज के गरीबों के हित, कल्याण व विकास के लिए सही से कार्य ना करके, सपा सरकार की तरह ही, केवल कुछ क्षेत्र व समूह विशेष के लिए समर्पित रहना और वैसा ही दिखना चाहती है। जिससे यूपी का समग्र व समुचित विकास प्रभावित, जबकि बी.एस.पी. की सरकारों में सभी की खुशी व खुशहाली का ध्यान रखा गया। इसलिए सरकार धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर संवैधानिक दायित्व सही से निभाये।"ट्रम्प टैरिफ" के विकट समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था को भी चारों तरफ से भारी वैश्विक चुनौतियों का सामना है। खासकर भाजपा व उनकी राज्य सरकारों तथा इनके नेताओं को भी वोटों के स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति त्याग कर केन्द्र सरकार को कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने की पहल जरूर करनी चाहिये। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!