Edited By Ramkesh,Updated: 05 Apr, 2025 08:21 PM

जिले की राजापुर तहसील के भदेहदू गांव में शनिवार दोपहर एक भीषण आग लग गई। महुआ के बाग में पत्तियां जलाते समय अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे आग तेजी से फैलते हुए करीब 500 मीटर दूर स्थित दलित बस्ती तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपनी...
चित्रकूट: जिले की राजापुर तहसील के भदेहदू गांव में शनिवार दोपहर एक भीषण आग लग गई। महुआ के बाग में पत्तियां जलाते समय अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे आग तेजी से फैलते हुए करीब 500 मीटर दूर स्थित दलित बस्ती तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और 32 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
जब आग लगी, उस वक्त गांव के अधिकांश लोग खेतों में गेहूं की कटाई में व्यस्त थे। घरों में सिर्फ बच्चे और बुजुर्ग मौजूद थे। आग इतनी तेज थी कि किसी को घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। महिलाएं रोते हुए अपने बच्चों को संभालती रहीं, लेकिन आग सब कुछ निगल चुकी थी।
जानवरों की भी गई जान
इस हादसे में गांव के राधेश्याम की एक गाय घर में बंधी थी, जो जिंदा जल गई। वहीं अनवा की एक बकरी का बच्चा (पड़िया) भी आग की चपेट में आ गया और मर गया। इसके अलावा, राकेश के 5 बीघा खेत की खड़ी फसल भी आग की लपटों में जलकर नष्ट हो गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
जैसे ही आग की सूचना प्रशासन को मिली, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा, एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम हर्षिता देवड़ा और सीओ जयकरन सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। नगर पंचायत राजापुर से पानी के टैंकर भी बुलाए गए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
प्रशासन का भरोसा – मिलेगा मुआवजा और राहत
जिलाधिकारी ने अग्निकांड पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्राम प्रधान और कोटेदार को निर्देश दिया कि पीड़ितों के लिए खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था तुरंत की जाए। मुआवजा और आवास की व्यवस्था भी शासन की ओर से की जाएगी।