Mathura: पुलिस मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से कई तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Mar, 2023 10:02 AM

mathura 3 arrested in police encounter

थाना जैत पुलिस व एसओजी टीम को मिली बडी सफलता मिली है। ग्राम धौरेरा के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन करने वाले  लोगों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त जो कि घायल है को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मथुरा: थाना जैत पुलिस व एसओजी टीम को मिली बडी सफलता मिली है। ग्राम धौरेरा के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन करने वाले  लोगों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त जो कि घायल है को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 10-15 बने व अधबने तमंचे 315 बोर व लगभग 15-20 अदद जिन्दा व 15-20 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व बनाने के उपरकरण बरामद हुए हैं।

PunjabKesari

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर और  क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम धौरेरा के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर अवैध शस्त्रों को निर्माण किया जा रहा है। इसी सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक थाना जैत मय पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम ग्राम धौरेरा के जंगलों में पहुँची। जैसे ही पुलिस की सुचना संचालन करने वालो को मिली पुलिस ने घेर लिया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक को पुलिस की गोली लगी जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अभियुक्त को  उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

PunjabKesari
 

अभियुक्तों के खिलाफ की जा रही विधिक कार्रवाईः एसपी
एसपी नगर मथुरा एमपी सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 10-15 बने व अधबने तमंचे .315 बोर मय लगभग 15-20 अदद जिन्दा व 15-20 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तों में अकरम, भोला, नीरज निवासी देवी आटस अन्य  जनपदों में अवैध शस्त्रों की तस्करी करते हैं। अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!