Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Feb, 2025 10:50 AM
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी बहू के प्रेमी की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, ससुर ने प्रेमी को घर बुलाकर पहले मारपीट की और फिर उसे खेत में फेंक दिया। जब दो दिन बाद भी प्रेमी जिंदा...
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी बहू के प्रेमी की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, ससुर ने प्रेमी को घर बुलाकर पहले मारपीट की और फिर उसे खेत में फेंक दिया। जब दो दिन बाद भी प्रेमी जिंदा रहा, तो उसने उसे फिर से पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को केन नदी किनारे बालू में दफना दिया गया और पहचान छिपाने के लिए मृतक का मोबाइल और कपड़े जला दिए। पुलिस ने इस मामले में महिला, उसके ससुर सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी फूलचन्द्र के खिलाफ पहले से ही अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
देहात कोतवाली के चकचतगन गांव की महिला जानकी ने पुलिस को सूचित किया कि उसके ससुर पुन्ना 15 जनवरी से लापता हैं। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 18 फरवरी को केन नदी के पास एक शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फूलचन्द्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस पूछताछ में फूलचंद ने कबूला अपना गुनाह
पूछताछ में फूलचन्द्र ने बताया कि मृतक पुन्ना का उसके भतीजे सुशील की पत्नी सविता के साथ अवैध संबंध था। इस जानकारी के चलते उसने पुन्ना की हत्या की योजना बनाई। 13 जनवरी को उसने पुन्ना को पार्टी के बहाने घर बुलाया, फिर उसे मारपीट कर अधमरा किया और हाथ-पैर बांधकर सरसों के खेत में फेंक दिया। जब पुलिस और परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे, तब 15-16 जनवरी की रात को आरोपी ने अपने साथियों के साथ जाकर देखा कि पुन्ना जिंदा था। इसके बाद चारों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी किनारे दफना दिया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया सारा सामान
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सभी सामान बरामद कर लिया है। बांदा के डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी फूलचन्द्र के खिलाफ 2012 में पत्नी की हत्या का मामला भी चल रहा है, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन वह हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर था। दूसरे आरोपी कैलाश पर भी हत्या और गैंगेस्टर का मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच जारी रखी हुई है।