mahakumb

घर से भागी दो शादीशुदा महिलाएं, मंदिर में लिए सात फेरे; एक साथ रहने की खाई कसमें

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jan, 2025 09:04 AM

two married women ran away from home

देवरिया (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खायी। दोनों शादीशुदा महिलाओं ने घर से भागकर मंदिर में एक दूसरे के साथ समलैंगिक विवाह किया है...

देवरिया (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में दो महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसम खायी। दोनों शादीशुदा महिलाओं ने घर से भागकर मंदिर में एक दूसरे के साथ समलैंगिक विवाह किया है। यह शादी शहर में चर्चा का विषय बन गया है।        

एक साथ जीने मरने की खाई कसमें
बता दें कि दोनों महिलाएं गोरखपुर जनपद की रहने वाली है। उन्होंने घर से भागकर देवरिया के रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादी रचाई है। घर से भाग कर आपस में शादी करने वाली महिलाओं का नाम कविता और गुंजा है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर में स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादीशुदा महिला कविता और गुंजा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। आपस में प्यार करने वाली सहेलियों ने मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर एक साथ जीने की कसमें खाई। गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है।

PunjabKesari
पतियों से परेशान थी दोनों
दोनों महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं। कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे। हम दोनों आपस में पहले से ही प्यार करती थी। इसलिए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे। दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी।

'समाज क्या सोचता है फर्क नहीं'
समलैंगिक जोड़ो से समाज में इस तरह की शादी की मान्यता की सवाल पर उन्होंने कहा च्च् समाज हमको क्या देगा। इससे हमें इसकी कोई चिंता नहीं है। हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है। हम लोग गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहेंगे और कुछ काम कर अपना जीवन निर्वहन करेंगे।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!