अजीबोगरीब : बीड़ी ने लगाई जिंदगी में 'आग', बदबू से परेशान पत्नी की नाराजगी के चलते फंदे से लटका शख्स

Edited By Imran,Updated: 20 Dec, 2024 07:50 PM

man hanged due to wife s displeasure due to bad smell of beedi

सिगरेट, बीड़ी, शराब और गांजा तो मानो आजकल के लोगों के लिए एक फैशन ही बन गया है। इसके बिना उन्हें अपनी जिंदगी अधूरी सी लगती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी पत्नी बीड़ी की...

बांदा : सिगरेट, बीड़ी, शराब और गांजा तो मानो आजकल के लोगों के लिए एक फैशन ही बन गया है। इसके बिना उन्हें अपनी जिंदगी अधूरी सी लगती है। लेकिन तब क्या हो जब यही फैशन रिश्तों में दरार डाल दे और यही फूट किसी खौफनाक फैसले पर आकर खत्म हो। ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी पत्नी बीड़ी की बदबू की वजह से उससे नाराज थी। 

पत्नी की नाराजगी के चलते फंदे से लटका शख्स
शहर कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया नाका के रहने वाले 25 साल के आनंद की शादी एक साल पहले हुई थी। पति के बीड़ी पीने के बाद मुंह से आने वाली बदबू से पत्नी परेशान थी। उसने कई बार आनंद को बीड़ी पीने से रोका, लेकिन वह अपनी मन मर्जी करता रहा। जिसे देख पत्नी ने दूरियां बना लीं। इस बात से आहत आनंद ने खौफनाक कदम उठा लिया। 

परिवार में मचा कोहराम
दरअसल, नाराज पत्नी की वजह से आनंद ने घर में पंखे से फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरे के बाहर न आने से परिजन चिंतित हो गए। जब कमरे में जाकर देखा तो आनंद फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

अलग- अलग कमरे में सोते थे पति- पत्नी
मृतक के छोटे भाई अंकित का कहना है कि 'मृतक बड़ा भाई आनंद मिस्त्री का काम करता था, उसकी पिछले साल ही शादी हुई है। वह बीड़ी पीने का आदि था, भाभी को बीड़ी की बदबू पसंद नहीं थी, वो उसको बीड़ी पीने के लिए मना करती थी। इसको लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी, दोनों अलग- अलग कमरे में सोने लगे। 

कानूनी कार्रवाई करेगी पुलिस 
SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मढ़िया नाका के रहने वाले एक युवक आनंद ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। घर वाले नशा करने की बात बता रहे हैं, मामले में जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!