Edited By Ramkesh,Updated: 18 Sep, 2023 08:12 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मनचलों को दो टूक कहा कि अगर राज्य में कोई महिला उत्पीड़न जैसा अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर 'यमराज' उसका इंतजार कर रहे होंगे। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींच लिए जाने...
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मनचलों को दो टूक कहा कि अगर राज्य में कोई महिला उत्पीड़न जैसा अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर 'यमराज' उसका इंतजार कर रहे होंगे। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींच लिए जाने से सड़क पर गिरी कक्षा 11 की एक छात्रा की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई मौत के बाद आई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की कई मुद्दों को लेकर सोमवार को महापंचायत होगी। इस महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से सड़कों पर उतर रही है।
1- अम्बेडकरनगर: छात्रा का दुपट्टा खींचने और मौत मामले में एक्शन, एंटी रोमियो स्क्वायड टीम लाइन हाजिर
अम्बेडकरनगर: जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में दुपट्टा खींचने के कारण साइकिल से सड़क पर गिरी छात्रा की मौत मामले में लगातार एक्शन जारी है। इस मामले पुलिस अधीक्षक ने एंटी रोमियो स्क्वायड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों विवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
2-Crime News: युवती से 32 लाख की ठगी करने वाले तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधी गिरफ्तार
बलिया: जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर और महंगे उपहार का लालच देकर 32 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में तीन नाइजीरियाई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में दिया है।
3- शर्मनाक: अध्यापक ने दलित छात्रा से छेड़छाड़ की, मामले में प्राथमिकी दर्ज
बरेली: जिला मुख्यालय के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक इंटर कालेज के अध्यापक ने अनुसूचित जाति (दलित) की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
4- आकाशीय बिजली का कहर: यूपी के इन जिलों में 12 लोगों की दर्दनाक मौत.... कई गंभीर घायल
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल सहित अन्य हिस्सों में तेज बारिश हुई तो वहीं, आकाशीय बिजली ने भी अलग-अलग जिलों में जमकर तबाही मचाई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गाजीपुर, देवरिया, गोंडा और अंबेडकर नगर में कई लोगों की जान चली गई। इसके अलावा मवेशियों पर भी आकाशीय बिजली का कहर टूटा और उनकी मौत की खबर है। आइए आपको बताते हैं कि यूपी के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली ने किस कदर कहर बरपाया।
5-Barabanki News: कच्चा मकान गिरने से सगे भाई बहन की मौत, दादा दादी घायल, CM योगी ने घटना पर जताया दुख
बाराबंकी: जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम किरसिया में एक कच्चे मकान के ढह जाने से मलबे में दबकर सगे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसे में बच्चों के दादी-बाबा भी जख्मी हो गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रविवार रात किरसिया गांव में एक कच्चे घर की कोठरी अचानक ढह गई। हादसे के दौरान भाई बहन फियान (आठ वर्ष), बहन समायरा (छह वर्ष) और दादा हलीम-दादी नसरीन मलबे के नीचे दब गए।
6- वायरल फीवर का कहर ! कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 30 से अधिक छात्राओं के बीमार होने से मचा हड़कंप
Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के विक्रमजोत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का कहर जारी है। अब तक 30 से ज्यादा छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ चुकी हैं। वायरल की वजह से कई छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किया गया है। वहीं कई छात्राएं बीमार होने के बाद अपने घर भी चली गई हैं। वायरल फीवर की चपेट में जिस तरह से बड़े पैमाने पर छात्राएं बीमार हो रही हैं उससे ने छात्राओं में दहशत का माहौल है।
7-रिश्ते हुए शर्मसार: मौसी ने बहन की नाबालिग बेटी को देह व्यापार धकेला, पीड़िता बोली- हर रात नए मर्द के साथ होता था सौदा
आगरा: ताज की नगरी आगरा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर गेस्ट हाउस में देह व्यापार में धकेली गई किशोरी ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, ताजगंज पूर्वी गेट स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस को अनैतिक देह व्यापार के गोरखधंधे की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन युवतियों को पकड़ा है।
8- बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में आज HC में हुई सुनवाई, अब अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी
Prayagraj News: मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और यमुना घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो पाई।अब 26 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
9-Lucknow News: रेलवे कॉलोनी में हादसे के बाद जागा प्रशासन, जर्जर मकानों को कराया खाली, चलेगा बुलडोजर
Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): राजधानी लखनऊ में बीते दिन रेलवे कॉलोनी में छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे प्रशासन की नीद खुली और अब वहां रहने वाले लोगों को कॉलोनी खाली करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के बाद लोग घरों को खाली करके जाने लगे हैं। तो कई अभी भी वहां पर डर के साए में जी रहे हैं।
10- कौशांबी ट्रिपल मर्डर मामला: मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, कहा- ऐसी सजा दिलाएंगे दोषियों की पुश्तें भी याद करेंगी
कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। सीएम ने अपराधियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाया जाएगा जिससे अपराधियों को जल्द से सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार की जो मांगे है