वायरल फीवर का कहर ! कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 30 से अधिक छात्राओं के बीमार होने से मचा हड़कंप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Sep, 2023 03:37 PM

kasturba gandhi residential school as more than 30 girl students fell ill

बस्ती जिले के विक्रमजोत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का कहर जारी है। अब तक 30 से ज्यादा छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ चुकी हैं। वायरल की वजह से कई छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किया गया है।

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के विक्रमजोत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का कहर जारी है। अब तक 30 से ज्यादा छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ चुकी हैं। वायरल की वजह से कई छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किया गया है। वहीं कई छात्राएं बीमार होने के बाद अपने घर भी चली गई हैं। वायरल फीवर की चपेट में जिस तरह से बड़े पैमाने पर छात्राएं बीमार हो रही हैं उससे ने छात्राओं में दहशत का माहौल है।
PunjabKesari
परिसर की साफ-सफाई और कीटनाशक दवाओं को छिड़कने का निर्देश
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बढ़ रहे वायरल फीवर को लेकर सीएमओ आरपी मिश्रा और बीएसए अनुप कुमार छात्राओं का हाल जानने पहुंचे। सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 15 छात्राओं को वायरल फीवर की दवा दी गई। विद्यालय में आरओ प्लांट खराब था जिसपर तत्काल उसे सही कराने का निर्देश दिया गया ताकि छात्राओं को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही परिसर की साफ-सफाई और कीटनाशक दवाओं को छिड़कने का निर्देश दिया गया।
PunjabKesari
यह सीजनल वायरल फीवर है: CMO
सीएमओ आरपी मिश्रा ने बताया की छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। बच्चियों की मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई। यह सीजनल वायरल फीवर है जिसमे बच्चियों को बुखार और खांसी की शिकायत है। लगातार बच्चियों की जांच की जा रही है उनको दवा दी जा रही है। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई और पानी की जो समस्या है उस को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!