Mahakumbh: अखिलेश यादव ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बीजेपी ने कहा- अब मन शांत हो जाएगा

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jan, 2025 03:05 PM

mahakumbh akhilesh yadav took a dip of faith in sangam

Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई...

Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अखिलेश ने कहा कि मैनें संगम में 11 डुबकी लगाई है।

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण 
सपा प्रमुख सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। प्रयागराज पहुंचने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह पार्टी नेताओं के साथ मेला क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर डुबकी लगाई। वह संगम में स्नान के बाद सपा के शिविर भी जा सकते हैं, जहां वह पार्टी नेता और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। वहीं, अखिलेश महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

भाजपा ने साधा निशाना 
अखिलेश के संगम में डुबकी लगाने के बाद भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, उम्मीद है कि संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित शांत हो जाएगा। गंगा जी में स्नान के बाद मन को शांति मिलती है। अब शायद अखिलेश यादव के मन को शांति मिल जानी चाहिए, क्योंकि पिछले एक महीने से अखिलेश महाकुंभ को लेकर अनर्गल मिथ्या प्रलाप कर रहे थे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!