mahakumb

महाकुंभ 2025 : हजारों ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार, महिलाएं चलाएंगी कैफिटेरिया और कैंटीन, गर्म कपड़ों करेंगे ब्रांडिंग

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Dec, 2024 05:05 PM

mahakumbh 2025 thousands of rural women will get employment

प्रयागरज के नगर त्रिवेणी के तट पर जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा महाकुंभ ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम बनने जा रहा है। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न...

लखनऊ (सैयद रज़ा) : प्रयागरज के नगर त्रिवेणी के तट पर जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा महाकुंभ ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम बनने जा रहा है। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न स्टॉल और दुकानें दी जाएंगी। राज्य आजीविका मिशन की तरफ से इसकी पूरी योजना तैयार की गई है। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को ही लगाया जायेगा। 

महाकुंभ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे स्टॉल
माघ मेला हो, कुंभ मेला हो या फिर महाकुंभ इनके आयोजन में करोड़ों लोग मेला क्षेत्र आते हैं। त्रिवेणी में स्नान के साथ मेला क्षेत्र में  ये अल्पाहार से लेकर खाने पीने सामग्री लेते हैं। महाकुंभ से अपने  घर के लिए ये अपने उपयोग की वस्तुएं खरीदते हैं। इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि मेला क्षेत्र में इन ग्रामीण महिलाओं को 5 कैंटीन संचालित करने की जिम्मेदारी देने की योजना है। मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर ने इन महिलाओं को 10 दुकानें देने के लिए प्रस्ताव कुंभ मेला प्राधिकरण को भेजा जा रहा है। इसके अलावा मेले की सरस हाट में भी 40 से अधिक दुकानें इन ग्रामीण महिलाओं को आवंटित करने के लिए अनुरोध किया गया है। इससे 5 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। 

महिलाओं के उत्पाद करेंगे महाकुंभ की ब्रांडिंग
महाकुंभ क्षेत्र में ये महिलाएं जो दुकान या स्टॉल लगाएंगी उनके उत्पाद को इस तरह से तैयार कराया जा रहा है कि इससे प्रयागराज महाकुंभ की ब्रांडिंग भी शहर, कस्बे से लेकर गांव की गली गली तक हो। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, महिलाओं के लिए आवंटित इन स्टॉल में बहु उपयोगी वस्तुओं के रखने की योजना है। महाकुंभ के समय सर्दी रहेगी, ऐसे में सर्दी से बचाने वाले मफलर बनाए जा रहे हैं। जिसमें महाकुंभ का लोगो और स्लोगन लिखा होगा। इसी तरह महाकुंभ की सेल्फी कैप भी युवा पीढ़ी के लिए तैयार करवाई जा रही जो सर्दी से भी रोकेंगे और युवाओं के लिए सेल्फी लेने में अच्छा लुक देंगी। एकलव्य आजीविका महिला समूह की नेहा निषाद बताती हैं कि उनकी समूह की महिलाएं ये उत्पाद तैयार कर रही हैं। जिसमें कुंभ के लोगो प्रिंट किए जाएंगे। प्रसाद के लिए तैयार हो रही डलियों में रखे गए अंगवस्त्र में भी महाकुंभ का लोगो और स्लोगन होगा।  

महाकुंभ क्षेत्र में खुलेंगे श्रीअन्न के काउंटर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रीअन्न के उत्पादन और उपयोग को निरन्तर बढ़ावा दे रही है। प्रयागराज महाकुंभ का मंच इसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से श्रीअन्न के काउंटर भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाए जाने की योजना है। राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि मेला क्षेत्र में एक कैफिटेरिया और 5 कैंटीन खोली जाएंगी उसमें नाश्ते और खाने में श्रीअन्न के उत्पाद रखे जाएंगे।  इसके अतिरिक्त जिले में श्री अन्न उत्पादक किसानों द्वारा खरीदे गए। श्रीअन्न के आधा दर्जन से अधिक काउंटर भी खोले जाएंगे। नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्ष चिंता देवी बताती हैं कि श्रीअन्न के जौ ,ज्वार , बाजरा और देशी गुड़  से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें महाकुंभ में स्टॉल में रखा जाना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!