खनन माफियाओं के हौसले बुलंद: सीज ट्रकों को उठा ले गए दबंग, हेड कांस्टेबल समेत 3 निलंबित

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Dec, 2024 01:11 PM

mafia took away seized trucks officials were in a fix

जनपद में खनन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि पुलिस की निगरानी में खड़ी सीज ट्रकों को उठा ले गए। सीज ट्रकों को ले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रकों के तलाश में जुट गई है।  उच्च अधिकारियों...

मिर्जापुर (बृज लाल): जनपद में खनन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि पुलिस की निगरानी में खड़ी सीज ट्रकों को उठा ले गए। सीज ट्रकों को ले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रकों के तलाश में जुट गई है।  उच्च अधिकारियों ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल समेत तीन को निलंबित कर दिया है।

 ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस
आप को बता दें कि मामला अदलहाट थाना क्षेत्र एकेएस बालू गिट्टी मंडी में बिना परमिट और ओवरलोड के 108 ट्रकों को सीज कर खड़ा कराया गया था।  108 ट्रकों में से 17 ट्रक खनन माफिया बिना पुलिस से अनुमति लिए पुलिस के सामने जबरन लेकर चले गए, जबकि पुलिस सीज ट्रकों की निगरानी में लगी हुई थी। खनन माफिया के द्वारा ट्रक लेकर चले जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो सात ट्रकों को खनन माफिया फिर से ट्रक लाकर मंडी में खड़ा कर दिया 12 ट्रकों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक समेत तीन निलंबित
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव  निलंबित कर जांच के आदेश दे दिया है। साथ ही तीन को आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनका नाम बाल किशुन यादव बलिया खुर्द थाना चिकया जनपद चन्दौली, सूरज  गोठानी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र और सुनील यादव विशुनपुरा थान जंगीपुर जनपद गांजीपुर के रहने वाले है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि  एसडीएम चुनार, खनन विभाग के साथ पुलिस की टीम ने चेकिंग कर बिना परमिट और ओवरलोड के मामले में 108 ट्रकों को पड़कर 37 ट्रकों को सीज किया था और मंडी में खड़ा करवाया था। बिना पुलिस की अनुमति से 17 ट्रक ले जाने के मामले में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 17 ट्रकों में से 7 ट्रकों को पकड़ कर खड़ा कराया लिया है। 12 ट्रकों की तलाश की जा रही है.इस मामले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव  निलंबित कर जांच के आदेश दे दिया तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!