Edited By Ramkesh,Updated: 13 Apr, 2023 02:02 PM

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड शामिल माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं हत्या कांड में शामिल शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया है। दोनो...
प्रयागराज: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं हत्या कांड में शामिल शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया है। दोनो आरोपियों पर 5- 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया फूट-फूटकर रोने लगा। झांसी के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया गया है। आरोपियों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। वहीं असद की मरने की खबर सुनते ही कोर्ट में आदित्यनाथ योगी के जिंदाबाद के नारे लोग लगाने लगे।

बता दें कि 6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया है। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।