Edited By Pooja Gill,Updated: 18 May, 2025 10:40 AM

मुजफ्फनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र ने अपनी टीचर पर चोटी काटने का आरोप लगाया है। दरअसल, आरोप है कि महिला मुस्लिम टीचर ने छात्र की चोटी...
मुजफ्फनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक छात्र ने अपनी टीचर पर चोटी काटने का आरोप लगाया है। दरअसल, आरोप है कि महिला मुस्लिम टीचर ने छात्र की चोटी काट दी और उसके माथे पर लगे हुए तिलक को भी मिटा दिया है। ये आरोप लगाते हुए छात्र के परिजनों ने टीचर के खिलाफ तहरीर दी और मामला दर्ज कराया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गांव जागाहेडी के जूनियर हाई स्कूल का है। यहां पर गांव खेड़ी दुधाधारी का कक्षा 6 का छात्र देवांश जागाहेडी के एक स्कूल में पढ़ता है। इसी साल ही उसका दाखिला हुआ है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले छात्र जब स्कूल गया तो उसकी चोटी और माथे पर लगे तिलक को देखकर प्रधानाध्यापक ने उसे कहा कि स्कूल में चोटी काटकर और तिलक मिटाकर आना। इतना कहने पर भी छात्र ने चोटी नहीं कटवाई और तिलक भी लगाकर स्कूल आ गया।
छात्र के परिजनों से की बदसलूकी
आरोप है कि छात्र की चोटी और माथे पर लगे तिलक को देखकर टीचन ने ही उसका तिलक मिटा दिया और चोटी भी काट दी। इस बात पर उसके परिजन भड़क गए और शिकायत करने छात्र की बड़ी दो बहनें स्कूल में पहुंचीं। उन्होंने छात्र की चोटी काटने और तिलक मिटाने का कारण पूछा। इस पर टीचर ने उनसे बदसलूकी की। इसके बाद वह दोनों बहने भाई ओर हिन्दू संगठन कार्यकर्ता के साथ थाने पहुंची और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद बीएसए संदीप कुमार ने बघरा खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।