Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Sep, 2023 12:28 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां काकोरी के राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज के 24 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा उत्पीड़न के कारण लखनऊ में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां काकोरी के राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज के 24 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा उत्पीड़न के कारण लखनऊ में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 24 वर्षीय पीड़ित शाहरुख बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएड) के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था।
मृतक की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक के पिता जफर इकबाल ने पुलिस को बताया कि शाहरुख रविवार को नमाज पढ़ने के लिए उनके कमरे में गया था। जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि शाहरुख गले में रस्सी बांधकर छत से लटका हुआ है। शाहरुख की मां शबीबी जहां ने आरोप लगाया कि स्कूल का एक शिक्षक शाहरुख को परेशान कर रहा था। मृतक की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शबीबी जहां उन्नाव में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं और उनकी बहन फरदीन एक वकील हैं। पता चला कि पिछले दिनों इसी कॉलेज के एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।
पोस्टमॉर्टम जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई : एसीपी
पीड़िता की मां ने कहा कि शाहरुख एक स्कूल में इंटर्नशिप कर रहा था और आरोपी शिक्षक ने कहा था कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि वह किसी दुर्घटना में घायल हो जाए। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीड़ित ने अपने शिक्षकों द्वारा उस स्कूल के बारे में बताई गई डरावनी कहानियों के कारण आत्महत्या की, जहां वह वर्तमान में इंटर्नशिप कर रहा था। उनकी मां ने यह भी आरोप लगाया कि उनके शिक्षक प्रजापति उन्हें परेशान कर रहे थे। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), चौक, सुनील शर्मा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें शिकायत मिलेगी, प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।