Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 May, 2023 02:16 PM

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कई अहम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों गिनाई। योगी ने कहा कि पिछले 9 वर्ष मे देश की बदली स्थिति हमने देखा है। पिछले 9 वर्ष का कालखंड मे हमने...
लखनऊ, Lucknow: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कई अहम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों गिनाई। योगी ने कहा कि पिछले 9 वर्ष मे देश की बदली स्थिति हमने देखा है। पिछले 9 वर्ष का कालखंड मे हमने नए भारत का दर्शन किया है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। हाल के तीन देशों की यात्रा में हमने इसे महसूस किया। पापुआ न्यूगिनी में हमने देखा, वहां के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ एक सम्प्रभु राष्ट्र का स्वागत किया और सर्वोच्च सम्मान दिया।

'विदेश में PM के सम्मान से 140 करोड़ देश वासियों का सम्मान बढ़ा'
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के राष्ट्र प्रमुखों द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान से 140 करोड़ देश वासियों का सम्मान बढ़ा है। आज भारत के प्रति दुनिया मे प्रश्न नही, कौतुहल है जिज्ञासा है। आज भारत के योग के साथ दुनिया के 190 देश जुड़कर सम्मान दे रहे है। आज हमारी सीमाए सुदृढ़ हुई है, अटल जी ने कहा था कि हम सब बदल सकते है, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। आज भारत की सीमाए सुरक्षित हुई है, आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। अलगाववाद, आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूत हुए है। आज भारत की 140 करोड़ की आवादी के लिए जरूरत की चीजे मिल रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट हो रहा है। हाइवे, एक्सप्रेस वे, रेलवे, वाटरवे ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं अभूतपूर्व है।

यूपी वाटर वे में नंबर एक है- योगी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी वाटर वे में नंबर एक है। एम्स निर्माण मे देश में 22 नए एम्स निर्माण हुए है। इंफ्रास्ट्रक्चर मे देश की आकांक्षाओं अनुरूप कार्य हो रहे हैं। गरीब कल्याण के भारत सरकार की एक एक योजना समर्पित है। जन धन अकाउंट से शुरु हुई योजना विस्तार होते होते 48 करोड़ अकाउंट तक पहुंच गए। आजाद भारत मे 48 करोड़ लोगों के पास अकाउंट नहीं था, आज उन्हें डी बी टी के माध्यम से सीधा लाभ मिल रहा है। इसका सर्वाधिक लाभ कोरोंना मे देखने को मिला। एक क्लिक में उत्तरप्रदेश के एक करोड़ 75 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाभ मिला।
'हर घर नल योजना के तहत हमने प्रगति की'
हर योजना स्ववलंबन का आधार बनी, उत्तरप्रदेश मे 9 वर्षो मे ग्रामीण शहरी क्षेत्र मे 54 लाख गरीबों को उनका घर मिला। दो करोड़ 61 लाख शौचालय उत्तरप्रदेश मे बने, इससे हमने इन्सफलाइटिस से होने वाली मौतों को काबू करने मे सफलता हासिल की, 40 वर्षो मे 50 हजार मौते हुई थी। हर घर नल योजना के तहत हमने प्रगति की है।