Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2025 09:05 AM

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मनुस्मृति को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। मायावती ने एक्स पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मनुस्मृति और बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर...
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मनुस्मृति को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। मायावती ने एक्स पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मनुस्मृति और बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बारे में बात की है और एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को इसका पूरा पूरा ज्ञान था और इसी तरह उनकी अनुयायी को भी इसका पूरा ज्ञान है।
मायावती ने दिया ये बयान
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''मनुस्मृति का बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को पूरा ज्ञान था। उनकी अनुयायी व बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसका पूरा ज्ञान है। तभी इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज़ उठाकर यहाँ दुःखी व पीड़ितों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी की स्थापना की गई है, यह भी सर्वविदित है।''