Edited By Ramkesh,Updated: 22 Mar, 2025 07:37 PM

सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरदोई के गोपामऊ क्षेत्र के मुरादपुर पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी विधायक ने इस दौरान बड़ा बयान दिया।
लखनऊ: सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरदोई के गोपामऊ क्षेत्र के मुरादपुर पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी विधायक ने इस दौरान बड़ा बयान दिया। हरदोई में गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि उनकी इच्छा है कि बाबा जी दिल्ली चले जाएं और उत्तर प्रदेश केश जी संभाले। भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके।' भाजपा विधायक ने कहा, 'निश्चित है मेरे मन में जो आता है वह पूरा भी होता है और वह दिन जरूर आएगा। ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है। इसे पार्टी से जोड़कर न देखा जाए। 'हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदरणीय हैं। वही आगे भी सीएम रहेंगे। हम लोगों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उनकी भावना थी, उन्होंने व्यक्त कर दिया। लेकिन उसको आप पार्टी का निर्णय मत मानिए। फिलहाल इस बयान को लेकर यूपी में सियासत गरमा गई है।