सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना ही बहुजनों के 'अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प : मायावती

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2025 03:31 PM

getting the key of power is the only option

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को दलित वर्ग के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्गों को भी पार्टी से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना ही बहुजनों के 'अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को दलित वर्ग के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्गों को भी पार्टी से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना ही बहुजनों के 'अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प है। मायावती ने आयोजित बसपा के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के पदाधिकारियों की राज्य-स्तरीय विशेष बैठक में कहा कि बहुजन समाज में से खासकर अन्य पिछड़े वर्गों के लोग भी हीन, जातिवादी और संकीर्ण राजनीति का जबरदस्त तौर पर शिकार हैं और आरक्षण के संवैधानिक लाभ से भी उसी प्रकार से वंचित हैं जिस प्रकार से विभिन्न प्रकार के नए-नए नियम-कानूनों में बांधकर दलितों के आरक्षण को लगभग निष्प्रभावी बना दिया गया है। 

'पिछड़े वर्ग विरोधी चाल, चरित्र के प्रति लोगों को जागरुक किया जाए'
मायावती ने कहा कि अपमान से मुक्ति पाने के लिए 'बहुजन समाज' के सभी अंगों को आपसी भाईचारे के आधार पर संगठित करके और राजनीतिक शक्ति बनाकर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के संकल्प को और अधिक मजबूत बनाने के लिये नया पुरजोर अभियान शुरू किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘गांव-गांव में लोगों को कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के दलित तथा अन्य पिछड़े वर्ग विरोधी चाल, चरित्र और चेहरे के प्रति लोगों को जागरुक किया जाए। भाजपा, कांग्रेस, सपा आदि जातिवादी पार्टियों को परास्त करके राजनीतिक सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना ही बहुजनों के सामने अपने अच्छे दिन लाने का एकमात्र बेहतर विकल्प है।'' मायावती ने दावा करते हुए कहा कि बसपा ने हमेशा अलग-थलग और बिखरे रहे ओबीसी समाज के लोगों को मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू कराकर इन्हें पहली बार आरक्षण का संवैधानिक हक दिलाने और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए पार्टी और सरकार के स्तर पर जो काम किये हैं, उनसे देश में 'सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति' आंदोलन को नयी शक्ति और मजबूती मिली थी। 

'सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं'
आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा, ''बहुजन समाज के मामले में कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जिनकी मीठी-मीठी बातों व लुभावने छलावों, वादों एवं दावों से दलित तथा ओबीसी वर्गों के लोगों का कभी भी वास्तविक भला होने वाला नहीं है। यह बात जितनी जल्दी समझकर अपना उद्धार खुद करने योग्य बना जाए उतना बेहतर है।'' मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे देश में जिला-स्तर पर विचार-संगोष्ठियां आयोजित करके मनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ और नोएडा में आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!