Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Mar, 2025 05:20 PM

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि होली तथा रमजान पर्व पर किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। बसपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहे हैं और इसी बीच, जल्दी होली...
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि होली तथा रमजान पर्व पर किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। बसपा नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहे हैं और इसी बीच, जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है। इसके मद्देनजर रखते हुये उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।''
उन्होंने कहा, ‘‘अर्थात् इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी। संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।''