विधि छात्र को रिसीविंग मांगना पड़ा मंहगा, पुलिसकर्मी ने कॉलर पकड़ जमीन पर पटका

Edited By Ajay kumar,Updated: 31 Jan, 2020 05:46 PM

law student had to ask for receiving expensive policeman and hit the ground

उत्तर प्रदेश की भदोही कोतवाली में एप्लिकेशन की रिसीविंग मांगना एक विधि छात्र को महंगा पड़ गया और इससे नाराज पुलिसकर्मी ने छात्र का कॉलर पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इस अभद्रता की वीडियो सामने...

भदोही: उत्तर प्रदेश की भदोही कोतवाली में एप्लिकेशन की रिसीविंग मांगना एक विधि छात्र को महंगा पड़ गया और इससे नाराज पुलिसकर्मी ने छात्र का कॉलर पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इस अभद्रता की वीडियो सामने आने के बाद दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि जमीन के मामले में एप्लिकेशन लेकर थाने पहुंचा विधि छात्र ओम प्रकाश यादव रिसीविंग मांग रहा था जिससे नाराज थाने के हेड मुहर्रिर अखिलेश सिंह ने छात्र पर झपटते हुए कॉलर पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और दो से तीन घण्टे छात्र को थाने में बैठाए रखा।
PunjabKesari
जानकारी मुताबिक मामला भदोही कोतवाली का है जहां पिपरिस गांव निवासी ओम प्रकाश यादव  जो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष का छात्र है। जो अपनी जमीन के विवाद के मामले में एक एप्लिकेशन लेकर थाने गया था जहां उसने एप्लिकेशन देने के बाद हेड मुहर्रिर से रिसीविंग की मांग की। लेकिन उसे रिसीविंग तो नहीं दिया गया बल्कि इस बात से नाराज हेड मोहर्रिर ने फरियादी का कालर पकड़ते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया। इस पूरे वाक्य का वीडियो फरियादी के भाई ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को ट्विटर पर अपलोड कर शिकायत कर दी। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरे में हैं।
PunjabKesari
पीड़ित ओम प्रकाश यादव ने बताया कि उस दिन मै एक आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त लेकर थाने गया था। जिसमें लिखा गया था कि अवैध निर्माण जो हमारी भूमिधरी जमीन पर किया जा रहा है उसे रोकने के लिए था। थाने में मैने उनसे यही इतना कहा था कि सर इसकी एक प्रति हमें दे दी जाए जिससे बाद में यह न हो कि इस संबंध में तुम थाने पर आए ही नहीं थे। इसी पर दीवान साहब अखिलेश सिंह हमारे ऊपर टूट पड़े। जिसके बाद भाई ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया। इतना ही नहीं 3 घंटे हमे हवालात में बंद रखा गया और तब छोड़ा गया।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसकी जांच करने पर ज्ञात हुआ कि ओम प्रकाश पिपरिस के रहने वाले है जो अपनी शिकायत लेकर थाने पर गए थे। जिस पर थाने के हेड मोहर्रिर अखिलेश सिंह ने उनके साथ कुछ अभद्रता की और अनुशासन हीनता की है। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी भदोही से जांच कराई गई और जांच में दोषी पाए जाने पर हेड मोहर्रिर अखिलेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। बाकी की जांच सीओ भदोही करेंगे।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!