Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Jun, 2023 11:16 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा (Noida) के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति (Person) पर उसके मकान में किराए पर रहने वाली युवती (Girl) के सामने अश्लील हरकत करने और उससे बलात्कार के प्रयास (Attempt to rape) का आरोप लगा है। पुलिस (Police) ने...
Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नोएडा (Noida) के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति (Person) पर उसके मकान में किराए पर रहने वाली युवती (Girl) के सामने अश्लील हरकत करने और उससे बलात्कार के प्रयास (Attempt to rape) का आरोप लगा है। पुलिस (Police) ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला (FIR) दर्ज कर लिया है। पीड़िता प्रशासनिक सेवा (Administrative Services) की नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा (Exam) की तैयारी कर रही है।

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जैतपुर गांव में एक मकान में किराए पर रहने वाली युवती ने शुक्रवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि वह अपने पिता के साथ रहती है और प्रशासनिक सेवा में नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती का आरोप है कि 13 मई को जब उसके पिता काम पर गए तो दोपहर के समय उसका मकान मालिक भारतीय गोसाई जबरन उसके कमरे में घुस आया।

सिंह ने बताया कि पीड़िता के अनुसार मकान मालिक ने उससे जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया और बलात्कार का प्रयास करने लगा। सिंह ने कहा कि पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए तथा आरोपी भाग गया।