LLB छात्र की हत्या कर मकान मालिक ने शव को बेसमेंट में दफनाया, ऊपर से कराया प्लास्टर

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Oct, 2019 04:27 PM

landlord buried dead body in basement after killing llb student

यूपी में साहिबाबाद के गिरधर एन्क्लेव में एक मकान मालिक ने उसी के कमान में किराए पर रहने वाले LLB के छात्र की हत्या कर दी और बेसमेंट में गड्ढ़ा खोदकर उसकी लाश को दफना दिया । गड्ढ़े के  ऊपर से फर्श बनाकर प्लास्टर...

गाजियाबाद:  यूपी में साहिबाबाद के गिरधर एन्क्लेव में एक मकान मालिक ने उसी के कमान में किराए पर रहने वाले LLB के छात्र की हत्या कर दी और बेसमेंट में गड्ढ़ा खोदकर उसकी लाश को दफना दिया । गड्ढ़े के  ऊपर से फर्श बनाकर प्लास्टर कर दिया। घटना 4 दिन पुरानी बताई जा ही है।

घटनाक्रम के अनुसार पंकज नाम का युवक IME कॉलेज में LLB फाइनल ईयर का छात्र है। जो मकान के पास में ही एक साइबर कैफे चलता था। 10 अक्टूबर की रात से वो लापता हो गया था। उसकी शिकायत साहिबाबाद थाने में 10 तारीख को की गई थी। उसी दिन से मकान मालिक भी फरार था। उसी माकन में किराए पर रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी बाबत पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने बेसमेन्ट में जाने के बाद वहां जमीन पर बने प्लास्टर को देखकर उस जगह पर खुदाई की जहां जमीन के भीतर उसका शव दबा हुआ मिला हैं। पंकज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।  लोगों की माने तो दशहरा के दो दिन बाद से ही पंकज गायब था। माकन मालिक मूलरूप से बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है जोकि फरार है। पंकज के घर वालों को भी इस बारे में बता दिया गया है। उधर पुलिस हत्या के पीछे किसी मोटिव की जनकारी से साफ इनकार कर रही हैं। वहीं आस-पास किराए दारों की माने तो माकन मालिक की बेटी से प्रेम-प्रसंग होने के चलते ये कदम उठाया गया हैं।
PunjabKesari
जल्द ही मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: मनीष मिश्र (एसपी सिटी)
12 तारीख को एक गुमशुदगी पंकज नाम के लड़के की उम्र करीब 28 साल लिखी गई थी। जिसके तत्पश्चात पुलिस लगातार उसे खोज निकालने का प्रयास कर रही थी। खुछ संका हो रही थी क्योंकि जिस मकान में वो रह रहा था उसका मकान मालिक भी गायब था। उसमें कई लोग किराये दार रहते हैं। पुलिस को कहीं से भनक लगी और जांच पड़ताल के दौरान उसी मकान के बेसमेंट से शव बरामद किया गया है। जिसके बाद पंचायत नामा कराया जा रहा है। वीड़ियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शीघ्र ही मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जो कि मकान मालिक सपरिवार फरार है। तत्पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!