Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jan, 2025 03:59 PM
राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मंगलवार को एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया । छात्रा को मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया हैं ।...
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मंगलवार को एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया । छात्रा को मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया हैं । केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डा सुधीर सिंह ने बताया कि रेजीडेंट डाक्टर ने केजीएमयू के गर्ल्स रेजिडेंट हॉस्टल के कमरा नंबर 206 की छत से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा कानपुर की रहने वाली है। डा सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह हुई। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका सीटी स्कैन, खून की जांच आदि की गयी है । उन्होंने बताया कि छात्रा गंभीर अवस्था में क्रिटिकल केयर फैसिलिटी में ट्रामा सेंटर के सीसीएम विभाग में भर्ती है। उन्होंने बताया कि छात्रा के कानपुर में रहने वाले माता पिता को सूचित कर दिया गया हैं ।
पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि नौकरी से असंतुष्ट होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।