Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jan, 2025 07:30 PM
एटा के थाना मलावन क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कैंटर को ट्रक टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर में बैठे 8 साधु घायल हो गए। सभी गाजियाबाद से महाकुंभ जा रहे थे। हादसे के बाद अन्य साधु हंगामा करने लगे। साथ ही साधुओं ने साजिशन हादसा करने का आरोप इस्लामिक...
लखनऊ : एटा के थाना मलावन क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कैंटर को ट्रक टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर में बैठे 8 साधु घायल हो गए। सभी गाजियाबाद से महाकुंभ जा रहे थे। हादसे के बाद अन्य साधु हंगामा करने लगे। साथ ही साधुओं ने साजिशन हादसा करने का आरोप इस्लामिक संगठन पर लगाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
इस मामले पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह का कहना है कि इलाज के बाद सभी साधुओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। जिस ट्रक ने टक्कर मारी, वो नोएडा की विप्रा इंटरनेशनल कंपनी में 25 वर्षों से लगा हुआ है। ट्रक के मालिक का नाम प्रशांत जैन है। ट्रक सामान लेकर लखनऊ जा रहा था। अभी इस मामले की जांच में किसी इस्लामिक संगठन का संलिप्त होना नहीं पाया गया है। हालांकि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।