कौशांबी: सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, 8 लोगों की मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Dec, 2020 10:24 AM

kaushambi ballast laden truck overturned on roadside car

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जहां सड़क किनारे खड़ी कार पर गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। अभी भी दो लोगों के फंसे होने की आशंका...

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जहां सड़क किनारे खड़ी कार पर गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। अभी भी दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है। वहीं गैस कटर की सहायता से फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवीगंज चौराहे पर यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर खड़ी एक स्कार्पियो कार को तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले कार पर सवार छह महिलाओं और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी सांसे थम गयी। हादसे में घायल दो किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिये है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में हताहत लोग कोखराज क्षेत्र के शहजादपुर गांव से देवीगंज बाजार स्थित माहेश्वरी गाडर्न में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये थे। वापस लौटते समय चालक रास्ता भटक गया और उसने चौराहे पर ही कार खड़ी कर दी और इस बीच कार में बैठा एक व्यक्ति उतर कर राहगीरों से रास्ता पूछने लगा कि उधर बालू लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में पूनम (22),सोना (27),मुस्कान (54),नेहा (28),रोशनी (50) और शशि (40) शामिल है। इसके अलावा आठ वर्षीय बालक ओम और कार चालक की भी हादसे में मृत्यु हो गयी। चालक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों में खुशी (16) और श्वेता (13) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। वधू पक्ष के लोग फतेहपुर जिले के बताये जा रहे है जिन्होने वर पक्ष के कहने पर यहां विवाह समारोह आयोजित किया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!