मुठभेड़ में 2 आतंकियों का खात्मा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद उरी में घुसपैठ की कोशिश...सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Edited By Imran,Updated: 23 Apr, 2025 12:27 PM

after pahalgam terror attack infiltration attempt failed in uri

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम कल यानि मंगलवार को हुई आतंकी घटना ने भारत को झकझोर रख दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत बताई जा रही है। अब भारतीय सेना ने उरी में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

यूपी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम कल यानि मंगलवार को हुई आतंकी घटना ने भारत को झकझोर रख दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत बताई जा रही है। अब भारतीय सेना ने उरी में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि बुधवार को उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सेना के जवानों ने आतंकियों के इस प्रयास को विफल कर दिया गया है। फिलहाल यहां आतंकियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है।

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को, लगभग 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला (उत्तरी कश्मीर में) में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की । सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन्हें रोका, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। 

यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack: 'मैं सबको हरा दूंगा...' बोलते हुए हंसा था शुभम, किसे पता था वही हंसी आखिरी होगी

प्रदेश में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी की जिंदगी का आखिरी पल एक हंसता-खेलता सपना था, जो एक पल में टूट गया। 17 अप्रैल को वे अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हाल ही में शादी हुई थी, जीवन में नई शुरुआत थी। लेकिन पहलगाम की वादियों में आतंक ने उनकी खुशियों को गोलियों से छलनी कर दिया।

'मैं सबको हरा दूंगा…' कहकर हंसा था शुभम, वही वीडियो अब बना पूरे देश का दर्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शुभम अपने परिवार संग ताश खेलते हुए कहते हैं कि मैं सबको हरा दूंगा। वही वीडियो अब पूरे देश को भावुक कर रहा है। उस रात की हंसी, वो ठिठोली- अब सिर्फ एक याद बनकर रह गई है। शुभम की पत्नी ने बताया कि जैसे ही वे पहलगाम पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। जब उन्होंने आतंकियों से कहा कि उन्हें भी मार दिया जाए, तो जवाब मिला – 'तुम जिंदा रहो, जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!