Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Oct, 2019 01:47 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े मारे गए हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की मां कुसुम ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। कुसुम ने सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े मारे गए हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की मां कुसुम ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। कुसुम ने सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं पुलिसवालों के दबाव में मुख्यमंत्री से मिलने गई हूं। मैं इस मुलाकात से संतुष्ट नहीं हूं। अगर मेरे बेटे को न्याय नहीं मिला तो तलवार उठा लूंगी।
कुसुम ने मीडिया से कहा, ‘‘हम लोगों के यहां 13 दिन कहीं निकला नहीं जाता है। लेकिन उनका (योगी) आदेश रहा और इतने पुलिसवाले मेरे पीछे पड़े थे और कह रहे थे कि चलो आपको बुलाया गया है, तब हमें वहां जाना पड़ा। हमारी इच्छा के मुताबिक न तो उनका (योगी) का हाव था न ही भाव। हम योगी से हुई मुलाकात से संतुष्ट नहीं हैं। अगर संतुष्ट हुए होते तो क्रोध क्यों उबलता। हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम स्वयं तलवार उठाएंगे।’’