Jaunpur News: 4 जून को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jun, 2024 03:01 PM

jaunpur news counting of votes will take place

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो चुके है। अब चार जून को मतगणना होगी, इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी...

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हो चुके है। अब चार जून को मतगणना होगी, इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को प्रात: 8:00 बजे से होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

31 राउंड में की जाएगी गणना
जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि 73-जौनपुर के सदर क्षेत्र में अधिकतम 31 राउंड में गणना की जाएगी तथा 74-मछलीशहर के केराकत क्षेत्र का 31 राउंड में गणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। समस्त राउंड पर मतों की गणना का अनाउंसमेंट भी किया जाएगा। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 77 हजार 237 मतदाता रहे, 10,99,223 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 5,45,622 पुरुष एवं 5,53,596 महिला व पांच अन्य शामिल हैं। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 55.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

मतगणना स्तर पर तीन स्तर की रहेगी सुरक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसी तरह जिले के मछली शहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 40 हजार 605 मतदाताओं में से 10,57,361 ने मतदान किया, जिसमें 5,22,538 पुरुष, 5,34,822 महिला व एक अन्य मतदाता शामिल हैं। इस क्षेत्र में कुल 54.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों ही क्षेत्र में मतदान करने के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक हैं। मतगणना स्तर पर तीन स्तर की सुरक्षा रहेगी, बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाहों का प्रचार-प्रसार न हो, अगर कोई सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रॉन्ग रूम प्रात: 06.30 बजे खोला जाएगा, जिसकी जानकारी प्रत्याशियों को दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!