जबरा फैन! शख्स ने बनाया CM योगी का मंदिर, सुबह-शाम करता है पूजा...बजाए जाते हैं भजन

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Sep, 2022 02:05 PM

jabra fan man built cm yogi s temple worships in the morning and

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देशभर में प्रशंसक हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है। इस बार योगी का ऐसा जबरा फैन सामने आया है, जिसने दीवानगी की सारी हदें ...

अयोध्या: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देशभर में प्रशंसक हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है। इस बार योगी का ऐसा जबरा फैन सामने आया है, जिसने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए सीएम योगी का मंदिर ही बनवा दिया। इस मंदिर में सीएम योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जाता है। हर रोज भजन आरती भी की जाती है।
PunjabKesari
राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर है योगी का मंदिर
राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास कल्याण भदरसा गांव के मौर्या का पुरवा में बने इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगाई गई है। जिसमें उनके हाथ में धनुष और बाण भी है।

PunjabKesari

इस मंदिर का निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा जो राम का मंदिर बनवा रहा है, हमने हमने उसका मंदिर बनवाया है। योगी आदित्यनाथ की महिमा भी निराली है। वह काफी पूजनीय हैं, इसी कारण हमने उनका मंदिर बनवा दिया है। इस मूर्ति को देखने लोग आ रहे हैं।
PunjabKesari
प्रभाकर का कहना है कि यह उनके संकल्प की पूर्ति का भी साक्षी है। दरअसल, उनका संकल्प था कि जो भी अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे। अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ। जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार उनका मंदिर बनवाया है।
PunjabKesari
छोटी नहीं है योगी की फैनस की लिस्ट, शरीर पर टैटू गुदवा चुके हैं कई युवा
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की फैन लिस्ट छोटी नहीं है। इससे पहले यूपी के 23 साल के यामीन सिद्दीकी ने योगी के बर्थडे पर खास तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर उनका टैटू गुदवा लिया। 23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं। जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त में उनका घर है। उनका स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार है। यामीन शुरू से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से प्रभावित हैं। ऐसे ये कहना गलत नहीं होगा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!