'कहीं ये यमराज का बेटा तो नहीं' दो बसों के बीच आ गया लड़का और फिर...Video देख फटी की फटी रह जाएंगी आखें

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 May, 2025 04:21 PM

is this yamraj s son  a boy came between two buses and then

Viral Video: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई...’ कहते है कि जिसकी रक्षा भगवान करता है, उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता। इसी कहावत को साकार करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

Viral Video: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई...’ कहते है कि जिसकी रक्षा भगवान करता है, उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता। इसी कहावत को साकार करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क पर पैदल जा रहा था और सामने से दो बसें आ रही थी, वो शख्स दोनों बसों के बीच फंस जाता है और नीचे गिर जाता है। फिर आगे कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर सब लोग दंग रह जाते है। आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान...

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @butterfly.nuttttttttt नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे जो कोई भी देख रहा है उसकी आखें फटी की फटी रह गई। वीडियो में देखा जा सकता है की एक बस सड़क के एकदम किनारे से जा रही होती है, इतने में एक लड़का सड़क को क्रास करता हुआ दिखाई देता है। जैसे ही बस के पीछे से निकलता है वैसे ही पहले बस को टेकओवर करने के लिए साइड से आगे बढ़ता है और बेचारा लड़का दोनों बसों के बीच में फंस जाता है लेकिन वो भाग्यशाली रहता है और उसकी जान बच जाती है। इसे देखकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। लोग उसे हैकर बोल रहे है और कह रहे है कि ये यमराज का बेटा तो नहीं है। 


देखिए वीडियो... 

 


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!