Viral Video: कलयुगी बेटे की करतूत; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 May, 2025 03:09 PM

viral video the misdeeds of a son of kaliyug he lay on his mother s

UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने एक मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कलयुगी बेटा अपनी मां के मरने का दुख मनाने...

UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने एक मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कलयुगी बेटा अपनी मां के मरने का दुख मनाने की जगह गहनों की डिमांड कर रहा है। वो मां के चांदी के कड़े मांग रहा था, जिसकी वजह से उसने श्मशान घाट पर ही हंगामा कर दिया और चिता पर लेट गया। उसने अंतिम संस्कार रोक दिया और कहा कि पहले मां के चांदी के कड़े दो फिर ही अंतिम संस्कार करने देगा। 

जानिए क्या है पूरा मामला 
बता दें कि ये पूरा मामला राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के विराटनगर क्षेत्र का है। यहां पर लीलों का बास की ढाणी में बीते 3 मई को दोपहर करीब 12 बजे 80 साल की एक महिला छीतर रेगर का निधन हो गया। मां के निधन के बाद बेटों ने अंतिम यात्रा निकाली और नजदीकी श्मशान घाट ले गए। अंतिम संस्कार के समय चिता में शव रखने से पहले महिला के श्रृंगार के गहने उसकी सेवा करने वाले बड़े बेटे को सौंप दिए। जिस पर उसका छोटा बेटा भड़क गया और चिता पर लेट गया। 

देखिए वीडियो....

मां का अंतिम संस्कार रोका 
महिला का छोटा बेटा चिता पर लेट गया और मां के गहनों की मांग करने लगा। उसने कहा कि पहले उसे मां की चांदी की कड़ियां दो फिर अंतिम संस्कार करने देगा। उसने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं करोगे तो यहां से उठूंगा नहीं, खुद भी जल मरूंगा। बेटे की इस करतूत को देखकर रिश्तेदार भी शर्मसार हो गए। लोगों ने उसे समझाया और चिता से उठाने की कोशिश की, लेकिन वो चिता पर बैठकर एक ही बात करता रहा। आखिर में जब चांदी के कड़े तो मां का अंतिम संस्कार किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!