Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Feb, 2025 04:43 PM
![indecent post made against pm modi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_43_306882570untitled-1-recovered33.-ll.jpg)
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। महाकुंभ और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले...
गाजीपुर: यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। महाकुंभ और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले मामले सामने आने के बाद पुलिस ने ऐसी हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक विषय या व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
महाकुंभ को बताया 'पाप धुलाई सेंटर'
महाकुंभ को लेकर अपमानजनक पोस्ट करने वाले बृजेश भारती नाम के व्यक्ति को दुल्लहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। बृजेश भारती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर महाकुंभ को 'पाप धुलाई सेंटर' बताया था। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि बृजेश भारती के खिलाफ धारा 353 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र और अमर्यादित पोस्ट करने वाले संजय यादव को मरदह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। बता दें कि मरदह थाने के उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह चंदेल की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मरदह थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।