mahakumb

इत्र कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा, बड़ी तादाद में कैश मिलने की संभावना

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Feb, 2025 01:28 PM

income tax raid at perfume businessman s place possibility

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आयकर विभाग ने टैक्स और जीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, कन्नौज शहर की पंडित चंद्रबली एंड संस इत्र फर्म व आशा ग्रुप के 26 प्रतिष्ठानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छह टीमों ने छापा मारा। टीमों...

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आयकर विभाग ने टैक्स और जीएसटी की चोरी को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, कन्नौज शहर की पंडित चंद्रबली एंड संस इत्र फर्म व आशा ग्रुप के 26 प्रतिष्ठानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छह टीमों ने छापा मारा। टीमों ने इत्र कारखानों, शीतगृहों, होटल और स्कूलों के अंदर से दरवाजे बंद कर लिए। करोड़ों के टैक्स चोरी की आशंका पर टीमों ने व्यापार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के यहां बड़ी संख्या में कैश मिले हैं जिसे गिनने के लिए विभाग ने मशीन मंगाई है।

आप को बता दें कि पंडित चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप का छह भाई प्रतिष्ठानों का संचालन करते हैं। शहर के मुहल्ला अशोक नगर निवासी इत्र कारोबारी सुबोध दीक्षित, उनके भाई अतुल, विपिन, मनोज, श्याम दीक्षित और राम दीक्षित के अपने बाबा पंडित चंद्रबली दीक्षित के नाम से पंडित चंद्रबली एंड संस और मां आशा दीक्षित के नाम से इत्र कारखाना, होटल, कोल्ड स्टोरेज, बाइक एजेंसी और कालेज समेत कई प्रतिष्ठान हैं।

 गौरतलब है कि बुद्धवार को चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप के 26 प्रतिष्ठानों पर यहां नोएडा से आए उप आयकर निदेशक (अन्वेषण) पलाश कटियार के नेतृत्व में मैनपुरी, आगरा समेत करीब छह जनपदों की इनकम टैक्स की टीमों ने पीएसी बल के साथ 120 वाहनों से छापा मारा। टीम करीब 250 लोग शामिल रहे। उप आयकर निदेशक (अन्वेषण) पलाश कटियार ने बताया कि करोड़ों के टैक्स चोरी की संभावना पर छापा मारा गया गया है। सभी अभिलेखों को चेक करने के बाद चोरी की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

फिलहाल अभी तक अधिकारिक तौर कोई भी बयान नहीं आया है कि व्यापारी के यहां कितने कैश मिले और कितने की टैक्स चोरी की है फिलहाल जांच जारी है। वहीं मनोज दीक्षित सपा से जुड़े हैं और अखिलेश यादव की बेहद करीबी माने जाते हैं। इससे सपा से जुड़े लोग भी प्रतिष्ठानों के बाहर पहुंचने लगे। इससे टीम ने एसपी विनोद कुमार को फोन कर सदर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस को बुलाया। इससे पुलिस ने समर्थकों को हटाया

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!