Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Jul, 2021 12:16 PM

कल गुरूवार को शिवनगरी वाराणसी पहुंचे सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत भी हुआ। इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान के दौरान हुए हिंसा को लेकर
आगराः कल गुरूवार को शिवनगरी वाराणसी पहुंचे सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत भी हुआ। इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान के दौरान हुए हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी ने जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। नारे का एक वीडियो गुरुवार शाम वायरल हो गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
बता दें कि यूपी में सियासी माहौल गर्माता जा रहा हैं। सपा कार्यकर्ता पार्टी और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान बीच में से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगते सुनाई देते हैं।