रामनगरी अयोध्या में जिज्ञासु रामभक्तों का लगा तांता

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 09 Aug, 2020 09:59 PM

in ramnagri ayodhya there was an influx of curious rambhaktas

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का पूजन सम्पन्न होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का पूजन सम्पन्न होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त को रामजन्मभूमि की आधारशिला रखी तो पूरे देश में राम मय वातावरण हो गया। लोगों ने अपने घरों में दीपक जलाये। धार्मिक अनुष्ठान किये और मिठाईयां बांटी, लेकिन अब इस सुखद एहसास को संजोने के लिये अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ भी रही है।

श्रद्धालु जानना चाहते हैं कि उनके आराध्य का मंदिर कैसा होगा। किस तरीके बन रहा है और क्या-क्या तैयारियां हैं। इसको देखने के लिये कोरोना काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं हालांकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये मुंह में मास्क और सेनिटाइजर दूरियां बना करके श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन के बाद कोई रामधुन गाता हुआ तो कोई राम के प्रति शीश नवाकर उनके दिव्य और अलौकिक दर्शन के लिये लाइन में लगा है। श्रद्धालु मंदिर निर्माण की तैयारियां और इस दौरान उनके उल्लास को अपने हृदय में बसा लेना चाहते हैं।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि भारतवासियों के प्रयास से पांच अगस्त को अयोध्या में रामजन्मभूमि की आधारशिला रखी गयी और इसमें कई विशिष्ट जन भी शामिल हुए। पूजन के बाद से ही अयोध्या में लगातार भक्तों का मेला शुरू हो गया है। कोरोना काल को देखते हुए अपील भक्तों और दुकानदारों से की जा रही है कि प्रसाद और माला फूल लेकर श्रद्धालु ना आयें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!