Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Mar, 2025 12:12 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा दपाने के लिए उसकी हत्या करवा दी। जिसे बहुत ही बखूबी से उसने सड़क हादसा दिखा डाला। अब पुलिस ने आरोपी पति की इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए उसे...
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा दपाने के लिए उसकी हत्या करवा दी। जिसे बहुत ही बखूबी से उसने सड़क हादसा दिखा डाला। अब पुलिस ने आरोपी पति की इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए उसे और उसके साथी को घटना में इस्तेमाल की गई ईको कार सहित गिरफ्तार किया है।
जानें कैसे खौफनाक साजिश को दिया अंजाम
पूरा मामला 8 मार्च 2025 का है। शनिवार के दिन नगीना थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार अपनी पत्नी किरन को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसने रजपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी बाइक रोकी। इस दौरान अंकित ने अपनी पत्नी को सड़क किनारे पैदल चलने के लिए कहा। अंकित के कहे मुताबिक किरन सड़क किनारे पैदल चल रही थी। तभी तेज रफ्तार ईको कार ने उसे टक्कर मार दी और किरन की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में सच्चाई का हुआ खुलासा
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अंकित से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में अंकित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि शादी को पांच साल हो जाने के बाद भी उसकी पत्नी से उसे संतान नहीं हो रही थी। जिसके चलते वह अपनी साली को पसंद करने लगा था और उससे शादी करना चाहता था। हालांकि साली ने शादी से इंकार कर दिया था। इसलिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। जिसमें उसने अपने दोस्त सचिन कुमार को भी शामिल कर लिया।