Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 07:50 AM

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अरविंद वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़...
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अरविंद वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी अलका और 7 वर्षीय बेटे के साथ मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। उन्होंने बताया कि आलोक ने गुरुवार तड़के अपनी पत्नी की तकिए से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद लाइनबाजार थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पत्नी की हत्या के बाद पति ने थाने में किया आत्मसमर्पण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आलोक के कमरे का ताला तोड़कर उसकी पत्नी का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आलोक उनकी बेटी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करता था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार शाम को यह दंपति अपने बेटे के साथ होली की खरीदारी करने बाजार गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।