Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Mar, 2025 07:45 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच सालियों ने एक साथ मिलकर जीजा की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिल के भरतपुर के बयाना कस्बे के बमनपुरा मोहल्ले में सोमवार को पंचायत के दौरान यह घटना घटी है।
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच सालियों ने एक साथ मिलकर जीजा की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिल के भरतपुर के बयाना कस्बे के बमनपुरा मोहल्ले में सोमवार को पंचायत के दौरान यह घटना घटी है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला आगरा की किरावली तहसील के एक गांव का है। सोमवार को कुशवाह धर्मशाला में पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें लालमती, विमला, बरफी, मीरा और श्रीमती अपनी मां के साथ बयाना पहुंचीं। पंचायत के दौरान सालियों ने आरोप लगाया कि उनके सभासद जीजा गिर्राज ने उनकी औलैंडा की 2 बीघा पुश्तैनी जमीन को अच्छी कीमत पर गैरकानूनी तरीके से बेच दिया था। सालियों ने यह भी आरोप लगाया कि गिर्राज ने उनके पिता बदनी कुशवाह को धोखा देकर 3 फरवरी 2023 को मृत्यु से पहले खेती की जमीन, रिहायशी घर और नौहरा अपनी पत्नी प्रेमवती के नाम करवा लिया था। वसीयत में मां अंगूरी देवी की सेवा की शर्त थी।
जीजा ने हिस्सा देने से किया इंकार
वहीं पंचायत के दौरान सभासद जीजा गिर्राज ने जमीन में से हिस्सा देने से इंकार किया तो सालियों ने उसकी चप्पलों से पिचाई कर दी। जबकि जीजा गिर्राज का कहना है कि उसने ससुर की सेवा की थी, इसलिए उन्होंने खुद रजिस्टर्ड वसीयतनामा किया था। बता दें कि सालियां प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती हैं। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में अब पूरी संपत्ति सभासद गिर्राज के नाम है।